फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं !
सुबह की पहली किरण आप में,
ऊर्जाओं का विस्तार करे सुप्रभात !
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है
यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार
तिनका -तिनका उठाना पड़ता है
Good Morning
इन फूलों की तरह,
आपकी जिंदगी की महक कभी कम न हो !
सुप्रभात !
खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं !
सुप्रभात !
हुई सुबह है हुआ सवेरा,
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा,
तुम भी झटपट अब उठ जाओ,
कामों में अपने जुट जाओ ! सुप्रभात !
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता !
सुप्रभात !
खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं
सुप्रभात
दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है
सुप्रभात
आज की सुबह आपको जीवन की नई आशा प्रदान करे,
आप खुश रहें और इसके हर पल का आनंद लें !
सुप्रभात !
मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है,
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है,
रूठना कभी मत हमसे ए दोस्त,
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning
हो सकता है हमारा हर दिन अच्छा न हो,
लेकिन हर दिन में कुछ न कुछ अच्छा,
अवश्य होता है ! सुप्रभात !
जीवन जितना सादा होगा
तनाव उतना ही आधा होगा
योग करें या ना करें
लेकिन जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरुर करें
वक्त का काम तो गुजर जाना है
बुरा है तो सब्र करो
अच्छा है तो शुक्र करो
शुभ प्रभात
Good Morning
आशा चाहे कितनी भी कम हो
निराशा से बेहतर ही होती है
सुप्रभात – Good Morning
छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में आप खुश रहते हैं वो कभी खत्म ना हो !
सप्रभात !
ताजी हवा मे फूलों की महक हो,
पहली किरण मे चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो !
Good Morning
बुरा करने का विचार आए तो,
कल पर टालो,
अच्छा करने का विचार आए तो,
आज ही कर डालो !
सुप्रभात !
हँसता हुआ मन
और
हँसता हुआ चेहरा
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है
Good Morning Dosto
जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है…
कुछ अंदाज से
कुछ नजरअंदाज से
Good Morning Ji !!
परवाह, आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं
Good Morning!! Suprbhat
आज का दिन आपका सबसे शुभ हो,
आपकी जिंदगी में सदा खुशियों का आगमन हो !
सुप्रभात !
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल !
जब जिंदगी को जीना ही है किसी भी हाल में,
तो थोडा खुशी से जीने में तुम्हारा क्या जाता है !
सुप्रभात !
सुख, शांति एवं समृद्धि
की मंगलकामना
के साथ सुबह की नमस्कार
** सुप्रभात **
संतोष ही सबसे बड़ा धन है
जिसके पास संतोष है..
वह स्वस्थ है, सुखी है और
वही सबसे बड़ा धनवान है
*** Good Morning ***
हे ईश्वर….
बस एक छोटी सी दुआ है
जिन लम्हों में
मेरे अपने सभी मुस्कुराते हों
वो लम्हे कभी खत्म ना हों
सुप्रभात [ Good Morning ]
अच्छे मित्र अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत,
हरा नहीं सकती।
सुप्रभात !
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है !
ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ !
Good Morning
जो अच्छा लगता है
उसे गौर से मत देखो
ऐसा ना हो
कोई बुराई निकल आये
जो बुरा लगता है,
उसे गौर से देखो
मुमकिन है,
कोई अच्छे नजर आ जाये
सुप्रभात… आपका दिन मंगलमय हो
विचार एक जल की तरह है
आप उसमें गंदगी मिला दो तो
वह नाला बन जायेगा
अगर उसमें सुगंध मिला दो तो
वह गंगाजल बन जायेगा
Good Morning! have a nice day
जिंदगी…
जो शेष है…
बस वो ही विशेष है
बाकि सब अवशेष है!
** सुप्रभातम **
मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही,
लेकिन मिलता जरूर है !
Good Morning
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये,
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी !
सुप्रभात !
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं !
Good Morning
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
ऐ सुबह तुम जब भी आना
सब के लिये खुशियां लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
हर आंगन में फूल खिलाना !
गुड मॉर्निंग डियर !
सुबह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी
का सबसे खास इंसान होता है !
सुप्रभात डियर !
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतजार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा SMS ले कर आया है ढेर सारा प्यार !
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता !
Good Morning
मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा !
सुप्रभात !
खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह
हर सुबह मिलते हैं !
Good Morning Dear !
हुई सुबह है हुआ सवेरा
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा
तुम भी झटपट अब उठ जाओ
गुड मॉर्निंग डियर !
मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना कभी मत ए-दोस्त
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning Dear !
हर सुबह हमारे पास दो चुनाव होते है,
पहला अपने सपनों के साथ सोते रहिये,
दूसरा उठिए और उन सपनों के पीछे भागिए
अब चुनाव आपको करना है !
सुप्रभात !
अच्छा बोलिए अच्छा कीजिए और,
हमेशा अच्छा सोचिए
क्योंकि यह सब आपके पास लौटकर आता है !
सुप्रभात
जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो,
और जिन्दगी की नई शुरुआत करो,
आपका दिन शुभ हो !
आपकी जिंदगी के हर लम्हे में
शहद के जैसी मिठास हो
आपका दिन मंगलमय और खुशियों से भरा हो।
Good Morning Dear !
आसमान में इतने तारे हो की
आसमान न दिखाई दे
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की
गम न दिखाई दे !
गुड मॉर्निंग डियर !
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से उठो
सपने हक़ीकत में लाने का वक्त हो गया !
Good Morning Dear !
जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे !
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो !
झरनों से इतना मधुर संगीत कभी ना सुनाई देता,
अगर राहों में उनके पत्थर ना होते,
सुप्रभात !
वक्त का काम तो गुजर जाना है,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो !
सुप्रभात !
सहयोग एक अनमोल तोहफ़ा है
जो देने में भी अच्छा लगता है
और मिल जाए !
तो भी अच्छा लगता है !
Good Morning !
ताजी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिडियों की चहक हो
जब भी खोलो आप अपनी पलके
उन पलकों में सिर्फ खुशियों की झलक हो !
गुड मॉर्निंग डियर !
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो.
सुप्रभात!
ज जब आप उठ रहे थे,
कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था,
एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये,
इसे बर्वाद मत करिये !
सपने देखना अच्छा है लेकिन आपके सपने कआभी,
दिन का प्रकाश नहीं देख पाएंगे अगर आप सोते बहुत ज्यादा है !
मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है.. सुप्रभात!!
Good Morning
तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश
ना करने के लिए भगवान को दोष मत दो.
वो हर एक सुबह तुम्हे,
एक नए दिन का उपहार देता है.
ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,
सब के लिये “खुशियाँ” लाना,
हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,
sहर आँगन में फूल खिलाना.
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे..
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,
गम न दिखाई दे.
समस्याएं उतनी ताकतवर नहीं होती,
जितना हम उन्हें मान लेते हैं ,,
कभी सुना है कि अँधेरे ने
सुबह नहीं होने दी …..
Good Morning
आपके शरीर की सबसे सुन्दर चीज़ है मन,
इसे बुरे विचारों से मैला ना करें
Good Morning
औकात से बड़े दिखावे
इंसान को कर्जदार बना देते हैं.
सुप्रभात!!
Good Morning 🌞 🙏
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया.
हर स्कूल में लिखा होता है,
असूल तोडना मना है!
हर बाग में लिखा होता है,
फूल तोडना मना है!
हर खेल में लिखा होता है,
रूल तोडना मना है!
काश..!
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी,
लिखा होता की, किसी का
साथ छोड़ना मना है.
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
har हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह,
अपनों की याद आ ही जाती है.
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी
Good Morning
जरुरत से ज्यादा सोचने की आदत
इंसान से खुशियां छीन लेती है
सुप्रभात 🌞 🙏
गीता में स्पष्ट लिखा है कि
निराश ना हों,
कमजोर आपका वक्त है
आप नहीं
आज की सुबह जो है वो इसलिए है,
क्योंकि तुम वो थे जो कल तुम थे.
आज तुम वो हो जो तुम्हे होना चाहिए,
ताकि कल तुम वो बन सको जो तुम बनना चाहते हो.
चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शक्ल नज़र आती है,
तेरे ख्यालों में खोकर,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.
सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए.
दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें
कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे
क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है
जिसमें आपको आनंद मिलता है
सुप्रभात
कर्मों की आवाज
शब्दों से ऊँची होती है
Good Morning
भगवान् ने सिर्फ
दो ही रास्ते दिए हैं|
या तो देकर जाइये
या फिर छोड़कर जाइये||
साथ ले जाने की
कोई व्यवस्था नहीं है
इसलिए सदा प्रसन्न रहें|
सुप्रभात
ये कशमकश का वहम मत पालो,
जो काम ख़ुशी दे,
आज ही कर डालो
गुड मॉर्निंग